राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती!

अलीगंज।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया गया। मंगलवार को अलीगंज सरकारी सस्थाओं स्कूलों में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई उनके चित्र पर श्रद्धा सुमुन अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। वही जनता इंटर कालेज केलठा जनता महाविद्यालय केलठा अलीगंज तहसील कार्यालय सहित बेसिक विद्यालय व कान्वेंट स्कूलों में पटेल जी की जयंती मनाई गई उनके चित्र पर श्रद्धा सुमुन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

तहसील सभगार में एसडीएम प्रतीक त्रिपाठी तहसीलदार राकेश कुमार सहित अन्य स्टाप शिवम राहुल आदि ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया।कोतवाली अलीगंज में सरदार पटेल की जयंती पर कोतवाली प्रभारी प्रेमपाल सिंह व समस्त स्टाप ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया वही पूरे स्टाप को शपथ दिलवायी साथ ही सर्किल फ़ोर्स के साथ कोतवाली से लेकर सड़कों पर फोर्सवके साथ पैदल फ्लेग मार्च किया। वही कस्वा राजा का रामपुर के यूपीस राजा का रामपुर संविलियन विद्यालय में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली विद्यालय स्टाप ने लोह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाद्यपिका मंन्जू लता वर्मा प्रीती पांडेय सहित समस्त स्टाप मौजूद था। वही बीआरसी अलीगंज पर खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अहिवार ने व अन्य विद्यालयों में पटेल की जयंती मनाई गई।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!