उन्नाव। बारासगवर क्षेत्र में एक दलित महिला की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जब भांजा घर बुलाने पहुंचा तो तख्त पर रक्तरंजित शव देख कर चीख पड़ा। कपड़े अस्त-व्यस्त थे और सिर पर दो गहरे जख्म थे। घटना की सूचना पर पुलिस, फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से जांच में जुट गई। पुलिस को शक है कि हत्या किसी परिचित ने की है, क्योंकि शव के पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी मिली और हत्यारा छत के रास्ते फरार हुआ।
सन्न कर देने वाली वारदात
किशुनीखेड़ा गांव की 45 वर्षीय सुनीता देवी, पति अशोक कुमार धानुक का नया घर गांव से 300 मीटर दूर अलीपुर मार्ग पर है। पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं, बेटी कानपुर में डीएलएड की पढ़ाई कर रही है, और बेटा लखनऊ में चाचा के पास रहकर पढ़ाई करता है। सुनीता यहां अकेली रहती थीं। रोजाना सुबह 6 बजे सास निर्मला और भांजे आदर्श को नाश्ता देने जाती थीं। रविवार को जब वह नहीं पहुंचीं, तो सास और भांजा घर गए। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो आदर्श पड़ोसी की छत से घर में दाखिल हुआ और लहूलुहान मामी का शव तख्त पर पड़ा देखा।
पुलिस जांच में नए खुलासे
एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव के पास मिली कुल्हाड़ी पर खून लगा था, लेकिन उसका डंडा अलग था। फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए गए। खोजी कुत्ता घटनास्थल से 300 मीटर दूर एक गली तक गया और रुक गया, जिससे गांव के ही किसी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है।
सास निर्मला ने बताया कि बहू की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पति अशोक छह महीने गांव में रहने के बाद 20 मार्च को गुजरात चला गया था। देवर राकेश ने कहा कि भाई के आने पर ही कुछ स्पष्ट होगा। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हत्यारा दरवाजे से घर में दाखिल हुआ, फिर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। घटना के बाद छत के रास्ते भागा, जिससे यह साफ है कि उसे घर की बनावट की पूरी जानकारी थी। पुलिस प्रेम-प्रसंग और जमीन विवाद की दिशा में भी जांच कर रही है।
बेटी से रात 9 बजे हुई थी आखिरी बात
मृतका की बेटी काजल ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे उसकी मां से फोन पर बात हुई थी और तब वे ठीक थीं। रोजाना सोने से पहले बात होती थी, लेकिन मां ने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया था। जब पुलिस पहुंची तो दोनों कमरों में ताला बंद था और शव बरामदे के तख्त पर पड़ा था।
तकिए के नीचे मिला मोबाइल, कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
सीओ ऋषिकांत शुक्ला के मुताबिक, हत्यारा किसी करीबी का ही लग रहा है। घर के पीछे एक पेड़ लगा है, जिसके सहारे छत पर चढ़ा जा सकता है। फोरेंसिक टीम ने कुल्हाड़ी से फिंगरप्रिंट लिए हैं, जिससे अपराधी तक पहुंचने में मदद मिलेगी। मृतका का मोबाइल तकिए के नीचे मिला, जिसकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पुलिस ने गांव और आसपास के पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हत्या के कारणों का खुलासा मृतका के पति के आने के बाद होने की उम्मीद है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही मामले के सुलझने की संभावना जताई जा रही है।