अलीगंज – विकास खंड अलीगंज के ग्राम अमरोली रतनपुर में स्कूल चलो रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापक अंकुर गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर किया। बच्चे हाथों में स्कूल चलो स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर लोगों को अपने बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित कर रही थी।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा “पढ़ना है पढ़ना है उन्नत देश बनाना है। “घर छोड़ो स्कूल चलो स्कूल चलो स्कूल चलो” जैसे गगन भेदी नारों के साथ यह रैली निकाली।
इस अवसर पर