एसडीएम नें देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई

26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है

अलीगंज।संविधान दिवस के अवसर पर तहसील अलीगंज के सभागार में एसडीएम अलीगंज ने अपने अधीनस्थों व कर्मियों को देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

मंगलवार को अलीगंज तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने तहसील के सभी कर्मियों को संविधान दिवस के मौके पर देश की संप्रभुता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस मौके पर तहसीलदार संदीप सिंह ने विस्तृत जानकारी देकर कहा हर वर्ष 26 नवंबर का दिन देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है उन्होंने कहा संविधान बनने के बाद ही देश मजबूत हुआ।

इसमें सभी को बराबर का हक दिया गया है सभी को संविधान दिवस की महत्ता को समझना चाहिए।आपस में भाई चारा बनाए रखने के साथ ही सामाजिक दायित्व को भी निष्ठा और पूरी ईमानदारी से निभाना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार संदीप सिंह, अलीगंज नायब तहसीलदार अरविंद कुमार गौतम ,जैथरा नायब तहसीलदार सतीश कुमार सहित तहसील के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे हैं।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *