मानकों का उल्लंघन करते पाए गए, तो होंगी सख्त कार्रवाई
अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र में एसडीएम और नायब तहसीलदार नें खाद की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, और नायब तहसीलदार सतीश कुमार द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई उन शिकायतों के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ दुकानदार मानक के अनुसार खाद का वितरण नहीं कर रहे थे और अधिक कीमत वसूल रहे थे। टीम ने अलीगंज मे स्थित खाद की दुकानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कई दुकानों में खाद की गुणवत्ता और स्टॉक की जांच की गई। एसडीएम और नायब तहसीलदार द्वारा 300 बोरी डीएपी खाद की रेक सोनालिका ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से संजीव ट्रेडर एटा से अलीगंज के तीन दुकानदारों रामवीर खादभंडार ,,बालाजी ट्रेडर्स सुरेश खाद भंडार, को भेजी जा रही है।
जिसकी जांच पड़ताल की गई। सुखबीर यादव खाद बीज भंडार नेहरू नगर जैथरा अलीगंज मार्ग उर्वरक का स्टॉक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर जीएसटी नंबर लाइसेंस की जांच एवं सत्यापन किया गया।
राजू खाद बीज भंडार नेहरू नगर जैथरा अलीगंज मार्ग में उर्वरक का स्टॉक लाइसेंस जीएसटी नंबर स्टॉक रजिस्टर की जांच एवं सत्यापन करते किया गया। एसडीएम नें कहा इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किसानों को उचित और गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि वे मानकों का उल्लंघन करते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी खाद विक्रेताओं को रेट लिस्ट और स्टॉक बोर्ड लगाने के लिए हिदायत दी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश