मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ले में की ड्रोन कैमरे से निगरानी.
नियमों का पालन न करने पर की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
अलीगंज!कानून व्यवस्था क़ायम रखने हेतु अलीगंज में मोहर्रम व अन्य पर्व को लेकर अलीगंज एसडीएम सीओ व अलीगंज पुलिस बल के साथ अलीगंज नगर में फ्लेग मार्च भी किया. वुधवार को अलीगंज में आगामी मोहर्रम व अन्य पर्व के द्रष्टिगत रखते हुए पैदल फ्लेग मार्च किया. अलीगंज उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता सीओ नितीश गर्ग कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेगर व हमराह फ़ोर्स के साथ पैदल फ्लेग मार्च किया.

फ्लेग मार्च कोतवाली अलीगंज परिसर से होता हुआ कैल्ठा चौराहा गाँधी मूरती चौराहा तहसील रोड सराय अड्डा किला रोड आदि मार्गो पर पैदल फ्लेग मार्च किया. साथ ही टपकन टोला सहित अन्य मुस्लिम मोहल्लो में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी. वही निर्देशित करते हुए कहा सभी लोग शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे अन्यथा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लेग मार्च में समस्त एस आई सहित पुलिस स्टाप मौजूद रहे.
दिलीप सिह मंडल ब्यूरो एटा उतर प्रदेश