अलीगंज।उप जिलाधिकारी अलीगंज द्वारा कान्हा गौशाला जैथरा का औचक निरीक्षण किया गया। गौशाला में निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां पाए जाने पर दिशा निर्देशित किया गया साथ ही ठंड से बचाव हेतु गोवंशों के इंतजाम आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शनिवार को उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता द्वारा कान्हा गौशाला जैथरा का औचक निरीक्षण किया। गौशाला में 181 गोवंश पाए गए। कान्हा गौशाला में गोवंशों के लिए गन्ने का चार और भूसा मिक्सर करके गोवंशों के लिए दिया जा रहा है जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है साथ ही हरे चारे व गौशाला में साफ सफाई के निर्देश दिए गए भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। सर्दी के मौसम में गोवंशों के लिए सर्दी से बचाव करने के लिए हीटर व आलाव की पर्याप्त व्यवस्था हो जहां कहीं भी खुला है वहां पर प्लास्टिक की बोरी लगाकर बोरा डाल दिया जाए जिससे हवा पास ना हो सके। हरे चारे का इंतजाम करने के निर्देश दिए। गोवंशों के लिए पानी की व्यवस्था हो।
उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कान्हा गौशाला में सफाई व हरा चारा पर्याप्त नहीं पाया गया जिसको लेकर निर्देश दिए गए हैं। आलाव की व्यवस्था है और बेहतर करने हेतु निर्देश दिए गए।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश