अलीगंज। उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना के अंतर्गत निर्देश कुमार की थ्रेसर का कार्य करते समय मृत्यु होने के उपरांत मंडी समिति अलीगंज द्वारा राधेश्याम पुत्र वीजपाल निवासी जैथरा को रुपया 150000 की एफ डी आर एवम रुपया 150000 का चेक की सहायता राशि उपजिलाधिकारी/सभापति अलीगंज द्वारा प्रदान की गई।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश