नाले का भौतिक निरीक्षण कर संबंधित को दिऐ निर्देश
अलीगंज।सरकार द्वारा लगातार जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्या का निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दाऊदगंज में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान हेतु एसडीएम ने निर्देश दिए साथ ही जल भराव की समस्या के दृष्टिगत जल निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले का भौतिक निरीक्षण किया तथा संबंधित को कार्य गुणवत्तापूर्ण जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया।
अलीगंज क्षेत्र के दाऊदगंज में ग्राम चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने कई समस्याएं रखी जिनमें से प्रमुख विद्युत आपूर्ति, जलभराव जैसी कई समस्याएं गिनाई। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रशासन कार्य कर रहा है। ग्राम सभा की जमीनों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए आबादी का सर्वे किया जा रहा है, जिससे जमीनी विवाद कम हो सके।
इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि गांव में जमकर बिजली की कटौती की जा रही है। एसडीएम ने ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान के प्रति आश्वस्त किया। एसडीएम ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया, उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए जल की बर्बादी पर रोक लगाने की अपील की और लोगों को भी जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए कहा है।
वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनाई जा रहे नाले का भौतिक निरीक्षण किया तथा संबंधित को कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं जल्द से जल्द करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता के साथ बीडीओ शिव शंकर शर्मा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश