लापरवाही पाई जाने पर की जाएगी सस्पेंशन की कार्यवाही
अलीगंज।अलीगंज तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर आवश्यक बैठक की गई। बैठक में समस्त बीएलओ को डोर टू डोर जाकर निर्वाचन नामावलियों का सत्यापन कर शुद्ध करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही लापरवाही बरती जाने पर सस्पेंशन की कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
अलीगंज के तहसील सभागार में गुरुवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने बीएलओ के साथ बैठक की। 23-24 नवंबर को स्पेशल डे है। एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने सभी बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट सर्वे कार्य गंभीरता से करें इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सस्पेंशन की कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि बीएलओ घर-घर दस्तक देकर वोटर लिस्ट का सर्वे करें और निर्वाचन नामावलियों को शुद्ध करें।
जो लोग कई वर्ष से बाहर रह रहे हैं, और दूसरे स्थान पर वोटर कार्ड बन गया है उनका नाम लिस्ट से काटा जाए। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम नए वोटर के रूप में शामिल किया जाए। निर्वाचन में मतदान का क्या महत्व होता है इसके प्रति भी जन-जन को प्रेरित करें ताकि आगामी निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी।
उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया कि बैठक में समस्त बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं डोर टू डोर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करेंगे निर्वाचन नामावली को शुद्ध करें समस्त बीएलओ को तीन दिन का समय दिया गया है सोमवार को पुनः समीक्षा की जाएगी अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो सस्पेंशन की कार्रवाई की जायेगी।