अलीगंज। लोकसभा चुनाव को लेकर अब जगह जगह पुनः संक्षिप्त मतदाता सूची में युवाओ के बोट बढ़वाने का मौका भारत निर्वाचन आयोग ने 27 अक्टूबऱ से शुरू कर दिया है इस कार्य हेतु समस्त बूथों पर बीएलओ के माध्यम से बोट बनाये जायेगे। इसी क्रम में अधिक से अधिक युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मलित करने हेतु अलीग़ंज तहसील सभगार में बैठक आहुति की गयी।जिसमे , उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी द्वारा तहसील अलीगंज के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय के प्राचार्यों साथ निर्वाचन के संबंध में बैठक की गई जिसमें सभी प्राचार्य से विद्यालय में पंजीकृत 18 से 21 आयु वर्ग की युवा मतदाताओं मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं की सूची बनाने के लिए कहा गया साथ ही युवा मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं के वोट मतदाता सूची में अधिक से अधिक जोड़ने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन में युवा मतदाताओं के अधिक से अधिक भागीदारी के लिए अपील की गयीl
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश