एसडीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक।

अलीगंज।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पुनः शुरू किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीक त्रिपाठी के निर्देशन में उन्ही की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुछ राजनीतिक दल के प्रतिंनिधि मौजूद रहे।बताया गया कि 27 अक्टूबऱ से 9 नवम्बर 23 तक मतदाताओं के लिये बोट बनवाने हेतु एक अभियान चलाया जायेगा जिसमें युवा मतदाता जो 18 वर्ष की आयु में चल रहे हैं उनका बोट बनना नितांत आवश्यक है। वही मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अलीगंज विधान सभा के बीएलओ भी बूथ पर बैठेंगे बूथ पर बीएलओ के बैठने के तिथि निर्धारित की गयी है। जिसमें 4 नवम्वर शनिवार 6 नवम्वर रविवार 25 -26 नवम्वर शनिवार-रविवार 2 -3दिसम्बर शनिवार रविवार को विशेष बूथ दिवस पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। इस कार्य मद लगे समस्त बीएलओ सुपरवाइजर ए ई आरओ व ई आर ओ की सूची फोन नम्बर सहित उपलब्ध कराई गई राजनीतिक दलों को बूथों के सम्मानजनक के पश्चात बने नये बूथों एवं मतदान केंद्रों की सूची दी गयी बताया गया इस समय सीमा में शत प्रतिशत पुनरीक्षण की अवधि में परिवर्धन अपमार्जित एवं संसोधित मतदाताओं की सूची सम्बंधित सी ई ओ पोर्टल पर आम लोगों की सुविधा के लिये उपलब्ध है। बैठक में एसडीएम ने कहा निर्वाचक नामावलियों के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ पर मान्यता पाप्त राजनीतिक दल के बूथ लेवल एजेंट की नियुक्त निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने एवं पुरीक्षण कार्यक्रम में 18 से 21 वर्ष के मतदाता व महिला मतदाताओं की भागीदारी के लिये नये बोट बढ़वाने हेतु सहयोग प्रदान करे। सहयोग से ही ग्रामीण मतदाता जो नये बोटो को बनवाने के लिये प्रेरित करें।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *