गांव गांव जाकर किसानों के आधार करेंगे पोर्टल पर अपलोड
अलीगंज। एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के संबंध में विशेष अभियान 18 नवम्बर से 31 दिसम्बर पर चलाया जाना है, इस कार्य के सम्पादन में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग व ग्राम्य विकास विभाग के कार्मिकों का प्रशिक्षण तहसील सभागार मे आयोजित किया गया।
तहसील सभागार अलीगंज में लेखपाल, पंचायत सहायको, कृषि विभाग के टी.ए.सी की मीटिंग प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई। बैठक उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार अलीगंज की अध्यक्षता सलीम कुमार एनटीएस, संजय कुमार सहायक विकास अधिकारी (कृषि) जैथरा की मौजूदगी में की गई।
एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इन्फास्ट्रकचर फोर एग्रीकल्चर) एप्प के माध्यम से लेखपाल, कृषि विभाग, पंचायत सहायको की संयुक्त टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर किसानों के आधार कार्ड मे उनके फोन नंबर, खतौनी में अंकित भूमि कर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी किसान की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से किसान की आईडी बनाई जाएगी। किसान की क्रिएट आईडी पर लेखपाल किसान की भूमि की सीडिंग करेगा।
इससे प्रत्येक गाँव में किसान की समस्त भूमि का वकेट बन जायेगा इसी पोर्टल सभी भूमि अंकित हो जायेगी। इस यूनिक आईडी वकेट के आधार पर किसान सम्मान निधि प्राप्त हो सकेगी, किसान दुर्घटना भाजपा का लाभ, कृषिऋण, अतिवृष्टि, सूखा राहत, गोल्डन कार्ड यूज़ होंगे साथ ही अन्य योजना का लाभ पा सकेंगे, कोई फर्जी काम नहीं होगा। उक्त बैठक में एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता के अलावा, नायब तहसीलदार सतीश कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद गौतम, तहसीलदार संदीप कुमार सहित अन्य समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश