अलाव की पर्याप्त रखें व्यवस्था और साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान- एसडीएम
अलीगंज। विकासखंड अलीगंज क्षेत्र की आजमनगर गौशाला का उप जिलाधिकारी अलीगंज द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोवंशों को ठंड से बचने हेतु एसडीएम नें संबंधित केयर टेकारों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
विकासखंड अलीगंज क्षेत्र के आजमनगर गौशाला का उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नें गायों के लिए हरे चारा, भूसा, तथा गोवंशों को ठंड से बचाव के इंतजाम को देखा गया साथ ही तिरपाल व पन्नी चारों तरफ लगवाई जिससे हवा अंदर ना आ सके। एसडीएम ने संबंधित कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा कि अलाव समय-समय पर जलाई जाए। गौवंशों के लिए हरे चारे व भूसा पर्याप्त खिलाये। उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता नें संबंधित कर्मचारी को निर्देश देते हुए गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था के निर्देश दिए साथ ही गौशाला में साफ सफाई के निर्देश दिए साथ ही लापरवाही बरतें जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश