एसडीएम नें गरीब व असहाय लोगों को वितरित किए कंबल
अलीगंज।पिछले दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी के कारण जन जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। रोजाना मजदूरी कर अपने परिवार की जीविका चलाने वाले मजदूरों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते उप जिलाधिकारी नें अलीगंज सर्किल में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया साथ ही चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की हकीकत को देखा। एसडीएम ने संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को रैन बसेरे में समुचित व्यवस्था व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए। कड़ाके की ठंड के मध्यनजर एसडीएम द्वारा गरीब व असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए।
उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने गुरुवार को देर रात कस्बे में जल रहे अलाव और रैन बसेरा का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी जग मोहन गुप्ता ने रोडवेज बस स्टैंड पर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर लोगों से वार्ता कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा रैन बसेरा की आवश्यक व्यवस्थाओं स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, अलाव आदि का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम द्वारा रैन बसेरे में रुकने वाले लोगों की संख्या व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी उपस्थित कर्मियों से जानकारी ली और रजिस्टर का मुआयना किया।
इस दौरान एसडीएम ने कहा कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं सतत सुनिश्चित किया जाए और जरूरी सभी सामग्री रहे। रैन बसेरे मे रुकने वाले लोगों से मधुर व्यवहार किया जाए। वहीं एसडीएम नें गांधी चौराहा, डाक बंगला, सरायगत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जल रहे अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही जैथरा रोडवेज बस स्टैंड, सीएचसी, और राजा का रामपुर स्थित मड़यान चौराहे पर जल रहे अलाव की स्थिति को परखा और संबंधित अधीनस्थओं को आदेशित किया की रैन बसेरे में आने वाले व्यक्तियों को जगह दी जाए। अभी तक रैन बसेरे में 84 लोग प्रवास कर रहे हैं। वही एसडीएम नें ईओ को आदेशित किया कि जहां-जहां अलाव के पॉइंट बनाए गए हैं वहां समुचित व्यवस्था रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा जरूरतमंद, असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उप जिलाधिकारी द्वारा तकरीबन 1000 कंबलों का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता के अलावा नायब तहसीलदार अरविंद गौतम, ईओ केपी सरल सहित संबंधित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी जग मोहन गुप्ता ने बताया कि रैन बसेरे अलाव के प्वाइंटों का निरीक्षण किया गया इस दौरान संबंधित अधीनस्थों को आदेशित किया गया कि किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश