किसानों को न हो कोई समस्या, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
अलीगंज। धान व बाजारा खरीद को लेकर उप जिलाधिकारी अलीगंज ने अलीगंज मंडी स्थित धान व बाजार क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। धान की नमी को भी जांचा और किसानों को पेय जल व बैठने की व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया गया साथ ही किसी भी लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
शनिवार को एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने मंडी स्थित धान क्रय केंद्र व बाजरा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी लगते ही केंद्र संचालकों में खलबली मच गई। एसडीएम ने क्रय केंद्रों पर धान व बाजरा की आवक के साथ साथ पर तौले जा रहे एक किसान के धान की गुणवत्ता व उसकी नमी के प्रतिशत को देखा। किसानों से वार्ता कर समस्याएं जानी।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या किसान का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने किसानों के सभी प्रकार के धान की खरीद किए जाने के निर्देश दिए। इससे वहां पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े साथ ही निर्देशित किया कि किसानों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करें और पेयजल की व्यवस्था बनाए रखें।