एसडीएम नें फार्मर आईडी को लेकर किया जागरूक

जरूरतमंदों असहायों को कंबल किये वितरित

अलीगंज।उप जिलाधिकारी अलीगंज और तहसीलदार द्वारा जरूरतमंदों असहायों को कंबल वितरित किये और फार्मर आईडी से संबंधित जानकारी किसानों को जानकारी दी गई और जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।

अलीगंज क्षेत्र के खिरिया पावरान और नगला मोच में उप जिलाधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार मोरल और तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय द्वारा कैंप लगाकर लोगों को फार्मर आईडी को लेकर जागरूक किया साथ ही 200 कम्बल जरूरतमंदों असहायों को वितरित किये। उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री आइडी को अनिवार्य कर दिया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि ऋण एवं अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले किसानों को अब अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनवानी होगी। खेती से जुड़ी जमीन की निगरानी पूरी तरह से डिजिटलयुक्त होगी। इसके लिए जिले के सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आइडी बनाई जा रही है। इसमें हर किसान का एक अलग यूनिक नंबर जारी होगा। प्रशासन स्तर पर इस नंबर को डालते ही संबंधित किसान का पूरा ब्यौरा सामने आ जाएगा।

कृषि से जुड़े काम के लिए लोन प्रक्रिया को आसान बनाना. फार्मर आईडी किसानों को बिना दस्तावेज और बैंक का चक्कर लगाए फसल लोन और लोन एक घंटे के भीतर जारी की जा सके। जल्द से जल्द सभी किसान अपनी फर्मर आईडी बनवा लें जिससे उनको योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *