अलीगंज। अलीगंज क्षेत्र में रास्ते को लेकर दो पक्षो मे काफी समय से विवाद चल रहा था जिसकी शिकायत अर्पण दीक्षित व कुछ लोग गांव के लेकर उप जिलाधिकारी डॉ. विपिन कुमार मोरल से आकर मिले उनकी बात को सुनकर तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय को लेकर गांव वरना पहुंचे जहां ग्राम वासियों व ग्राम प्रधान से मिलकर रास्ते का निराकरण करवाया।
अलीगंज सर्किल के जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम वरना में रास्ता बन रहा था जो रास्ता बन रहा था वह 3 फीट का था लेकिन कुछ लोग चाह रहे थे कि रास्ते की चौड़ाई 7 फिट हो जाए इसी बात को लेकर उसी गांव की निवासी अर्पणा दीक्षित कुछ लोगों के साथ उप जिला अधिकारी अलीगंज विपिन कुमार मोरल से मिली उन्होंने रास्ते के विवाद को बताया। उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाया और उनको समझाया की रास्ता 3 फीट का है. दोनों पक्ष को सामने बुलाया और पूछा क्या समस्या आ रही है।
दोनों पक्षों को समझने के बाद उक्त रास्ते को दोनों पक्ष तैयार हो गए और कहा कि हम लोगों को कोई परेशानी नहीं है उपजिलाधिकारी ने 3 फिट के रास्ते को 7 फीट रास्ते बनवाने की बात कही सभी ने अपनी सहमति दी और रास्ते को बनवाने के लिए तैयार हो गए।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश