विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण में बीएलओ रहे बूथों पर।
एसडीएम सहित अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर दिन भर बूथों पर करते रहे भ्रमण!
अलीगंज!भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिये लोकसभा चुनाब से पूर्व् एक और अभियान चलाया है। वही अलीगंज एसडीएम ने 5 बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही की।विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अलीगंज में मतदान स्थलों पर केम्प लगाकर नये मतदाताओं के बोट बढ़वाए गये लगाये गये गये बीएलओ द्वारा इस अभियान में जो 18 वर्ष के युवा मतदाता है उनके बोट बढ़वाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
रविवार को अलीगंज में लगभग 395 बूथों पर बीएलओ व पदाभित्त अधिकारी मौजूद रहे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदान स्थलों पर कैम्प लगाये जा रहे हैं। कैम्प के जरिये मतदाता सूची में पात्र और छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ा जा रहा है। अभियान के दौरान मतदाताओं के वोटर कार्ड भी बनाये जा रहे हैं।
इसी क्रम में अलीगंज में उप जिलाधिकारी प्रतीक त्रिपाठी ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे। उन्होंने अलीगंज सहित ग्रामीण क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया। वही खण्ड शिक्षा धिकारी सुरेन्द्र कुमार अहिवार ने रविवार को दर्जनों बूथ चेक किये।
पहरा राजा का रामपुर आरवीएल इंटर कालेज बीडीआरएस इंटर कालेज यूपीएस कम्पोजिट राजा का रामपुर नगला मथुरी खैरपुरा आदि में सघन निरीक्षण किया वही उन्होंने वोटर हेल्पलाइन सेंटर के बारे में टोल फ्री वोटर हेल्प लाइन नम्बर एक नौ पांच शून्य पर काॅल कर निर्वाचक नामावली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, वोटर हेल्पलाइन एप या वेबसाइट के माध्यम से भी मतदाता अपना विवरण देख सकते हैं।
5 बीएलओ के खिलाफ नोटिस जारी–
अलीगंज। उपजिलाधिकारी अलीगंज प्रतीत त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बीएलओ ने अब तक निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री नही ली।लगातार सूचना भिजवाई गयी। उन्होंने बताया कि 5 बीएलओ में शिवानी लोकेश राणा सूर्यकान्त ललित कुमार मीना शाक्य है उक्त लोगो को कारण बताओ नोटिस भेजे गए ।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश