दर्शक दीर्घा में बैठे दो युवक कूदकर सांसदों की कुर्सियां फांदने लगा; युवक के जूते से पीली गैस निकल रही थी। कुद- फान करने के दौरान एक युवक सांसदों के हाथ लगे; सांसदों ने कर दी मरम्मत। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई, सदन में जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए जा रहे थे। बीजेपी सांसद स्वगेन मुर्मु अपनी बात रख रहे थे। सांसद बिद्युत बरण महतो ने संसद भवन में आज के हुए घटनाक्रम पर कहा कि यह एक कायराना हरकत है इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सांसद श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलता से घबराकर राष्ट्र विरोधी ताकतों ने ऐसी ओछी हरकत की है।साथ ही कुछ युवाओं को गुमराह किया है। जल्दी ही जांच में सारी बातें स्पष्ट होकर के आएगी। आज का भारत इस प्रकार के घटना को किसी प्रकार स्वीकार नहीं कर सकता है सांसद श्री महतो ने कहा कि घटना के समय वे लोकसभा में मौजूद थे।