ग्रामीणों को सहकारी तंत्र से जोड़कर, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बनाना है सशक्त- पूर्व कैबिनेट मंत्री
अलीगंज। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) के पदाधिकारियों ने “एम मैक्स सदस्यता महाअभियान” के तहत सहकारी समितियों में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए आज बुलाकी नगर, अलीगंज में एक गोष्ठी आयोजित की, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों और ग्रामीणों को सहकारी तंत्र से जोड़ना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना है।
सहकारी समितियां पर आम जनता की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से बी. पैक्स बुलाकी नगर विकासखंड अलीगंज पर बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी.पैक्स लिमिटेड के पदाधिकारी ने एम मैक्स सदस्यता महा अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से अवधपाल सिंह यादव पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं डॉ अशोक रतन शाक्य ब्लॉक प्रमुख अलीगंज की विशेष उपस्थिति रही।
गोष्टी के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कृषकों को खाद, बीज, कीटनाशक के साथ ही पैक्स की अन्य सेवाएं जैसे जन सुविधा केंद्र, जन औषधि केंद्र, गोदामों में अनाज का भंडारण आदि का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। इस अवसर पर मंसाराम अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता जनपद एटा एवं विनोद कुमार अनुभाग अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड एटा ने उपस्थित सदस्यों को सहकारी समितियां पर नए सदस्य बनाने और सदस्यों से होने वाले लाभ पर विशेष चर्चा की।
कार्यक्रम संयोजक समिति सचिव संतोष कुमार ने अतिथियों सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित कराये। इस अवसर पर करण सिंह यादव, धर्मवीर सिंह, रोहित यादव, अनेक पाल सिंह, यशवीर सिंह, अंशुल यादव, गजराज सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता शिवराज सिंह, इंस्पेक्टर मानसिंह यादव, पिंटू लाइक सिंह पूर्व प्रधान मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश