संतकबीरनगर।सोमवार को शारदीय नवरात्र का समापन हो गया। भक्तों ने घर से लेकर मंदिरों तक कन्या भोज कराया है साथ ही वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ और हवन किया। हवन कुंड में अयोध्या डाली है शारदीय नवरात्र नवमी पर मां दुर्गा का पूजन किया गया घरों मंदिरों देवी पंडालों में हवन पूजन हुआ।
नौ दिन व्रत रखने वाली महिलाओं ने नौ कन्याओं को पूड़ी-खीर का भोजन कराकर उनकी पूजा की। अपनी सामर्थ्य के हिसाब से दान किया। महिलाओं ने देवी को प्रसन्न करने के लिए पचरा गीत गाया। चुनरी ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी। दिनभर देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।