संजय त्रिपाठी/नवयुग समाचार
बिल्हौर: जेष्ठ (जेठ) माह के मंगलवार को बिल्हौर नगर क्षेत्र में बिल्हौर बस स्टॉप ओम शंकर उदय शंकर ज्वैलर्स के निजी प्रतिष्ठान पर उदय शंकर मिश्र, समाजसेवी अजय कान्त बाजपेई, आशुतोष तिवारी, पदम शंकर मिश्र,
डिम्पल श्रीवास्तव, मनीष अवस्थी आदि ने प्रचंड गर्मी के मौसम में प्यासे राहगीरों को शर्बत वितरण करके उन सभी प्यासे लोगों की प्यास को बुझाया। जिसके लिए सबसे पहले प्रतिष्ठान के मालिक उदय शंकर मिश्र
और अजय कान्त बाजपेई द्वारा अवस्थी धर्मशाला में विराजमान भोलेनाथ के दरबार में भोलेनाथ को शर्बत का भोग लगाया गया और फिर सभी राह चलते हुए राहगीरों को शर्बत पिलाया गया।
समाजसेवियों द्वारा बस स्टॉप पर निकलने वाले वाहनों बस , टैंपो, ई रिक्शा आदि में बैठी सवारियों को बड़े ही प्रेम और उत्साह के साथ शर्बत वितरित किया गया।
इस अवसर पर बिल्हौर व्यापारी वर्ग में रामकुमार गुप्ता, सुभाष द्विवेदी, गणेश ज्वेलर्स, विशिष्ट लोगों में बिल्हौर के एसीपी अजय त्रिवेदी, कौशल अवस्थी, प्रभाकर श्रीवास्तव, अनुराग अवस्थी मार्शल आदि लोगों ने भी अपनी उपस्थिति देकर शर्बत वितरण में भाग लिया और प्रसाद प्राप्त किया।