शिक्षामित्रों का आंदोलन का एलान, लखनऊ में डालेंगे डेरा, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

बहराइच
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता शिवश्याम मिश्रा ने बताया कि समस्याओं का समाधान न हुआ तो 5 सितंबर को पूरे प्रदेश के शिक्षामित्र लखनऊ में एकत्र होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ विश्वासघात कर रही है।

ज़िला प्रवक्ता डॉ अनवारूल रहमान ख़ान कि अब शिक्षामित्र भी आंदोलन की राह पर हैं। शिक्षामित्रों ने समान कार्य का समान वेतन देने की मांग के लिए लखनऊ में डेरा डालने का एलान किया है। इस बार अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की गई है।

उप्र. प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की रविवार को रिसिया, बलहा, नवाबगंज, मिहीपुरवा बलाको में बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।ज़िला प्रभारी रिज़वान अली ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ विश्वासघात कर रही है। ज़िला महामंत्री राहुल पांडेय ने कहा कि सरकार के रवैये से शिक्षामित्रों में रोष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *