डीजे बाजों के साथ नगर में कराया भ्रमण, जमकर झूमे भक्त
अलीगंज।अलीगंज क्षेत्र में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई इस दौरान बैंड बाजा के साथ नगर में भ्रमण कराया गया। बैंड बाजा की धुन पर भक्तगढ़ झूमते हुए नजर आए।
अलीगंज के ग्राम अगौनापुर के शिव मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान शिव परिवार को बैंड बाजा के साथ गांव में भ्रमण कराया। बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा अगौनापुर बाला जी मंदिर से कलिका मंदिर, गामा देवी मन्दिर होते हुए कन्हैया महराज मंदिर पर यात्रा सम्पन्न हुई जिसमें समस्त देवी देवताओं की स्थापना की गई। शोभा यात्रा के दौरान सभी भक्तगण बैंड बाजों की धुन पर थिरकते हुए नजर आए तो वही जयकारों से वातावरण गुजयमान हो उठा। हनुमान महाराज जी की स्थापना की गई। समस्त चतुर्वेदी परिवार एवं सभी ग्राम वासियों का शिव परिवार की विशाल शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने में बहुत सहयोग रहा।
इस अवसर पर वरुण चतुर्वेदी , अक्षय चतुर्वेदी, पातीराम चतुर्वेदी, अरुण कुमार चतुर्वेदी, दीप मिश्रा, विजय कुमार मिश्रा , अमित मिश्रा , शिवम् मिश्रा,अभिषेक तोमर, उमाकांत , आकाश, सचिन, शिवम् ,अनुपम ,अर्पित , आदि लोग मौजूद रहे।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश