तहसील केसली :- सागोनी पिपरिया के अंतर्गत शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन एवं माता भगवती आदिशक्ति जगदंबा जी की असीम कृपा से श्री दुगा॔ चालीसा पाठ 24 घंटा संपन्न हुआ |

ग्राम सागोनी पिपरिया तहसील केसली / जिला सागर मध्य प्रदेश

महेन्द्र सिंह / नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक

तहसील केसली : – शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा जी की असीम कृपा से श्री दुगा॔ चालीसा पाठ 24 घंटा संपन्न हुआ| जहां सैकड़ों की संख्या गुरु भाई बहने कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे| कार्यक्रम माता आदिशक्ति मां गुरुवर श्री जी के जयकारों से गुंजायमान हो गया मा व गुरुवर श्री जी के मंत्रों का जाप किया गया तत्पश्चात दुर्गा मैया व गुरुवर श्री जी की दिव्य आरती संपन्न की गयी| समापन के बाद शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया तथा मैं संगठन की एवं पार्टी की जानकारी दी गयी | एवं विचारधारा के प्रति श्रद्धालुओं को जानकारी दी गयी उक्त अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल भाई /किसान मोचा॔ ब्लाक अध्यक्ष मुन्ना भाई लोधी/ युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण कुमार लोधी / युवा मोर्चा सचिव रामकृष्ण भाई /युवा मोचा॔ सचिव महेन्द्र भाई / ब्लॉक संगठन मंत्री तुलसीराम भाई / वंसत भाई / विशाल भाई/ ब्लॉक सचिव सत्यम भाई / युवा मोर्चाअध्यक्ष मोहन/महासचिव शिवानी लोधी / भूपेंद्र भाई आदि पदाधिकारी गण साथ साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *