अलीगंज क्षेत्र में श्री रघुनाथ कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र से तमाम श्रद्धालु भाग लेंगेअलीगंज क्षेत्र के रघुनाथ कृपा भवन में श्री रघुनाथ कथा का आयोजन किया जा रहा है। श्री रघुनाथ कथा 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक विभिन्न कथाओं के माध्यम से संपन्न की जाएगी। शनिवार को में बाजार स्थित काली मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा।
कलश यात्रा मैन बाजार से प्रारम्भ होकर नगला पड़ाव, कायमगंज रोड होकर रघुनाथ कृपा भवन पर कलर्स विराजमान किए जाएंगे। श्री रघुनाथ कथा 21 अप्रैल को मानस महिमा सती चरित्र का आयोजन किया जाएगा वही 22 अप्रैल को शिव पार्वती विवाह, 23 को नारद मोह एवं
श्री राम जन्म, 24 को श्री राम बाल लीला एवं सीता विवाह ल, 25 को कैकई वरदान एवं केवट प्रसंग, 26 को श्री भरत चरित्र, 27 को नवदा भक्ति सुंदरकांड, और 28 को रावण वध के साथ श्रीराम राज्याभिषेक कर कथा संपन्न की जाएगी।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो