जिला दमोह मध्य प्रदेश
महेन्द्र सिंह/नवयुग समाचार राष्ट्रीय दैनिक
ब्लॉक पटेरा :- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन ब्लॉक संगठन मंत्री बहन सीता पटेल ने जिला अस्पताल दमोह में फोन करके दिलवाया जरूरतमंद को रक्तदान आप ने हाकम लोधी की मैसेज दीपा लोधी तबीयत खराब होने के कारण रक्त की जरूरत थी | एवं ब्लॉक संगठन मंत्री बहन सीता पटेल ने निशुल्क रक्त दान देकर महिला दीपा लोधी की जान बचाई है|
संगठन के जिला प्रवक्ता महेश गुप्ता ने फोन लगाकर सेक्टर प्रभारी भैया गोविंद पटेल एवं कमलेश लोधी एवं छोटू ठाकुर पाटी॔ विधानसभा प्रत्याशी एवं फोन लगाकर बुलाओ तो मैं बहन सीता पटेल वालों को फोन लगाया तो वह आयो उन्होंने रक्तदान निशुल्क किया भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं में हजारों जरूरतमंदों लोगों को निशुल्क रक्तदान कर चुकी है|उसी क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन ब्लॉक संगठन मंत्री बहन सीता पटेल कि आज प्रयास से आज जिला अस्पताल दमोह में हाकम लोधी एवं मैसेज दीपा लोधी को निशुल्क रक्तदान किया गया| रक्तदान महादान सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए|