अलीगंज– भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम के साथ मनाया गया। पर्व पर जहां बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किए। पर्व को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा गया।हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन को धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल यह पर्व भद्राकाल की वजह से दो दिन यानी 30 और 31 अगस्त को मनाया गया। बहनों ने भाई के माथे पर तिलक कर उन्हें राखी बांधी। इस दौरान भाईयों नें इस पर्व पर उनकी रक्षा और सहयोग के बचन के साथ उपहार भी दिए।दूरदराज रहने वाली बहन अपने भाई के घर पहुंच कर उन्हें राखी बांध रही थी, वहीं कई जगह भाई भी बहनों के घर पहुंच कर रखी बंधवा रहे थे। एक दूसरे का मुंह मीठा कर भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत किया जा रहा था।पर्व को लेकर बाहर से आने वाले भाइयों और बहनों के चलते रोडवेज बसों में भी भीड का अतिरेक देखा गया। फर्रूखाबाद, मैनपुरी, सराय अगहत, एटा, कम्पिल मार्गों पर जाने वालों की भीड देखी गई। सवारियों की अधिकता के कारण वाहन कम पड गए। लोगों को बस स्टैण्डों पर घंटों बसों का इंतजार करना पडादिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश