
मेंहदावल विधायक ने सांथा विकासखंड में हेल्थकेयर प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ
संतकबीरनगर । मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) के तहत महत्वाकांक्षी विकासखंड साथा में भारतीय महिला प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया। यह केंद्र हेल्थकेयर ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर प्रशिक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से संवाद करते हुए विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कौशल विकास मिशन युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए शत-प्रतिशत उपस्थिति पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक ने यह भी अवगत कराया कि वे प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान, जिला समन्वयक ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण प्रदाता संस्थान के प्रबंधक धीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी प्रशिक्षार्थियों को निशुल्क पाठ्य सामग्री और वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने हेल्थकेयर सेक्टर में प्रशिक्षण के महत्व और इसमें मौजूद रोजगार के व्यापक अवसरों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा, केंद्र प्रबंधक इंद्रजीत और अन्य प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।