जमशेदपुर। बहरागोड़ा प्रखंड के हिंदी उच्च विद्यालय में विधायक समीर कुमार मोहंती ने कैमी प्रबंधन समिति के बैठक में शामिल हुए। बताते चलें कि प्रबंध समिति के पुर्नगठन के लिए SMC के बैठक का आयोजन किया गया।
विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।
अपने बीच लोकप्रिय विधायक को पाकर छात्र-छात्राएं हुए प्रभावित। स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय हित में ड्रिंकिंग वॉटर सिस्टम एवं साइकिल स्टैंड की बात विधायक के समक्ष रखी गई।
वहीं विधायक समीर कुमार मोहंती ने प्रबंधन समिति को आश्वस्त किया कि इन सब मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास करूँगा।
उपरोक्त मौके पर झामुमो नेता सह बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उप प्रमुख मुन्ना होता, रासबिहारी साव, मदन मन्ना, सुमित माईती, खितिश मुंडा, बिशु ओझा, धोनू साव, राजू बेहरा, राजीव लेंका, देवाशीष पैरा, मनोज माईती, सुधांगशु सीट, स्कूल के शिक्षकगण सुब्रतो कुमार घोष, सुजीत कुमार, महुआ कर, अंजली रानी महतो, रंजन बेरा, सीमा दे आदि उपस्थित थे।