जमशेदपुर : रविवार को लोहार जाति के लोगों का संगठन ” स्मिथ एसोसिएशन ऑफ इंडिया ” जमशेदपुर का चुनाव संपन्न हुआ। यह चुनाव पूर्व कमेटी के सदस्यों , संरक्षक सदस्यों , आजीवन सदस्यों एवं साधारण सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शिव कुमार शर्मा एवं प्रकाश विश्वकर्मा उपस्थित थे ।
जानिए कौन क्या बनें।
अध्यक्ष – सुशील शर्मा ।
उपाध्यक्ष – राजेश शर्मा व ओम प्रकाश शर्मा ।
सचिव – रामचंद्र शर्मा ।
सह सचिव – राजेश शर्मा व अशोक शर्मा ।
कोषाध्यक्ष – ओमप्रकाश शर्मा ।
सह कोषाध्यक्ष – आकाश शर्मा ।
संगठन मंत्री – विजय शर्मा।
स्मिथ एसोसिएशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर मूलत: लोहार जाति का संगठन है । लोहार को एस0टी0 का दर्जा दिलाने के लिए संगठन रणनीति के तहत लड़ाई लड़ेगी।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोहार जाति के लोग उपस्थित थे।
चुनाव के उपरांत नई कमेटी की एक सभा आयोजित की गई। जिसका संचालन संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सुमन शर्मा ने किया।