– देशभर में एस एन के समूह के 47 ठिकानों पर लगातार जारी छापेमारी में अबतक कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में अरबों की अघोषित संपत्तियां का हुआ राजफाश ,50 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी का अनुमान,मिले जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के भी रिकॉर्ड
सुनील बाजपेई
कानपुर। कर चोरी करने वाले उद्योगपतियों पर सरकार का शिकंजा लगातार जारी है ,जिसके क्रम में एसएनके पान मसाला समूह और उससे जुड़े कारोबारियों के देशभर में 47 ठिकानों पर जारी छापेमारी के दौरान अबतक बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और बोगस कंपनियों के रिकॉर्ड मिले हैं।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में कन्नौज, फर्रुखाबाद, नोएडा, दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत दक्षिण भारत के कई शहरों के 45 ठिकानों पर अब तक अरबों की अघोषित संपत्तियां का राजफाश हुआ है।
वहीं समूह के चेयरमैन स्थित स्वरूप नगर आवास से करीब 12 करोड़ रुपए की कैश रिकवरी भी हुई है। वहीं कन्नौज में चल रही छापेमारी के दौरान वहां भी कैश बरामद किया गया है। वहां नोटों को गिनने के लिए मशीन भी लाई गई है। इस बीमारी की अभी दो-तीन दिन और जारी रहने की भी संभावना बताई गई है। सूत्रों ने बताया कि कर चोरी के खिलाफ इस छापेमारी में सफलता के लिए दिल्ली, मुंबई से आए फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने ठिकानों से मिले कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खंगाला है।
सूत्रों के अनुसार, कई अहम डेटा डिवाइस से डिलीट भी मिले हैं। अबतक की जांच पड़ताल में समूह और इनके सहयोगियों के यहां बड़ी टैक्स चोरी भी उजागर हुई है। फिलहाल इस छापेमारी में अबतक 50 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी भी मिली है। वहीं 100 से अधिक बोगस कंपनियां भी सामने आने के साक्ष्य मिले हैं। जिनकी छानबीन में लगातार जारी है।
अवगत कराते चलें कि एस एन के पान मसाला समूह में इसके पहले भी कर चोरी के खिलाफ कई बार छापे मारी की जा चुकी है ,जिसमें भी करोड़ों की कर चोरी का पर्दाफाश भी हो चुका है।