राम बिलास निषाद
ओबरा (सोनभद्र )ओबरा नगर पंचायत के बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में सोमवार को अखिल भारतीय आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का 22वा सोनांचल कप का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता उद्घाटन शुभारंभ के मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गौड़ के द्वारा किया गया। युवा और क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।टूनामेंट में कई जिलों के क्रिकेट टीमो ने भाग लिया। मुख्य अतिथि ने टीम खिलाड़ियों से परिचय लिया और शाट लगा कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इस अवसर नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी मधुसूधन जायसवाल ने टीम खिलाड़ियों का उसावर्धन किया।प्रतियोगिता का आयोजन नाइन स्टार टीम ओबरा द्वारा किया गया है। पहले मैच की टॉस कर शुभारंभ हुआ,टॉस भदोही की टीम ने टॉस जीता और फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार पासवान,समाज सेवी रमेश सिंह,समाज सेवी रमेश यादव,अनिल यादव,और अन्य समाज सेवी एव नगर के सम्मानित गणमान्य जन व युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।