सपा प्रत्याशी ने डोर टू डोर जाकर मांगे वोट

अलीगंज। चौथे चरण के चुनाव के लिए सियासी जंग तेज हो गई है। विधानसभा अलीगंज सीट पर चुनाव लड़ रहे सपा सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को जीताने के लिए पार्टी ने जोर लगा रखा है। जिन जिलों में पहले चुनाव हो चुका है, वहां के नेताओं ने यहां डेरा डाल दिया है। इसी के तहत फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से पार्टी की प्रत्याशी डॉ नवल किशोर शाक्य घर-घर जाकर लोगों से मिलकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं।

अलीगंज विधानसभा सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में सपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है बल्कि उनके लिए दूसरे जिलों के कार्यकर्ता भी समर्थन के लिए यहां पहुंच चुके हैं। इसी के तहत अलीगंज क़स्बा के अलग-अलग मोहल्लों में जाकर डॉ नवल किशोर शाक्य ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया। संविधान की रक्षा, बेरोजगारी, महंगाई मुद्दा, आपसी भाईचारा को मुद्दा बताते हुए डॉ नवल किशोर शाक्य व समर्थकों नें समाजवादी पार्टी के लिए लिए वोट मांगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष परवेज जुबेरी, राम बृजेश यादव प्रभारी, भूपेंद्र सिंह प्रजापति, सुभाष शाक्य विधानसभा अध्यक्ष गौरव यादव, योगेश कश्यप, चंदन यादव, सुमित यादव, लक्ष्मण राजपूत, रविंद्र शाक्य, पंकज यादव, अमन श्रीवास्तव, मुकेश यादव, आसिफ उल्ला खा, जहीर खा, सीता शाक्य, कंचन शाक्य शकुंतला शाक्य, कामिनी सहित सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *