-रिजवान सोलंकी, शौकत अली, व इसराइल आटे वाला को भी कोर्ट में किया गया पेश
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां गुरुवार को जाजमऊ आगजनी मामले में महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी पेशी के लिए एक बार फिर अदालत लाये गये। उन्हें एमपी एमएलए सेशन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में लाया गया है। साथ ही कानपुर जेल में बंद रिजवान सोलंकी, शौकत अली, व इसराइल आटे वाला को भी कोर्ट में पेश किया गया। इसी तरह से जमानत पर जेल से बाहर मो. शरीफ भी फैसला सुनने के लिए कोर्ट पहुंचा है। हालांकि, अलग-अलग कारणों से मुकदमे में तीन बार फैसला टल चुका है।
अवगत कराते चलें कि डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट में रहने वाली नजीर फातिमा के घर में सात नवंबर 2022 को आग लग गई थी। मामले में इरफान, रिजवान, मो. शरीफ, शौकत अली व इजराइल आटे वाला के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई चल रही थी। इस मामले में इरफान के अलावा रिजवान, शौकत अली व इसराइल आटे वाला कानपुर जेल में ही बंद हैं। जबकि जमानत मिलने के बाद मोहम्मद शरीफ की जेल से रिहाई हो चुकी है। मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस एक मार्च को पूरी हो गई थी। इसके बाद कोर्ट ने फैसले के लिए पहले 14 मार्च, फिर 19 मार्च, फिर 22 मार्च और 28 मार्च की तारीख नियत की थी। इस दौरान कोर्ट में इरफान सोलंकी समर्थकों की भी काफी भीड़ दिखाई पड़ी।