महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान शुरू

संतकबीरनगर।जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया है कि निदेशक महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार “संकल्प” हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन योजनांतर्गत 10 दिवसीय महिला सशक्तिकरण एवम् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ( दिनांक 02 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक) के अन्तर्गत आज जिला महिला अस्पताल में ,”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” थीम के अन्तर्गत प्रचार प्रसार किया गया। PCPNDT एक्ट के बारे में बताया गया जिससे गिरते लिंगानुपात में सुधार लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में Special awareness and capacity building session on all women -centric schemes and polices (महिला-केंद्रित योजनाओं और नीतियों पर विशेष जागरूकता और क्षमता निर्माण सत्र/गतिविधियों का आयोजन) के क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में जनजागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
कार्यक्रम में डीएमसी मोनिका शुक्ला, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर ऋतुका दुबे, जेंडर स्पेलिस्ट शुभम चौधरी और अमन गौड़ सहित अन्य संबंधित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *