संतकबीरनगर। भारत के सर्वोच्च न्यायालय में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन अथवा लंबित मामलों के पक्षकार एवं अधिवक्तागण उक्त विशेष लोक अदालत में अपने वादों का अंतिम निस्तारण करवा सकतें हैं। पक्षकार सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने मामले को निस्तारित किये जाने हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आयोजित प्री-सीटिंग में प्रतिभाग कर सकतें हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, न्यायालय परिसर संत कबीर नगर में संपर्क कर सकतें हैं। अथवा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट www.sci.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
उक्त जानकारी जिला प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह द्वारा दी गयी है।