झारखंड, पूर्वी सिंहभूम। राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पशुपालन विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य पशुओं का स्वास्थ्य जांच और पशुपालकों को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था। इस अभियान में कुल 621 पशुपालकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। शिविर के दौरान 7,645 पशुओं का स्वास्थ्य जांच और उपचार किया गया। पशुपालकों को शिविर में निशुल्क चिकित्सा सेवाएं, दवाइयां और पशुओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई।