तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार में टक्कर, एक की मौत युवती घायल

अलीगंज। थाना जसरथपुर क्षेत्र में तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार जीजा-साली मे टक्कर मार दी जिससे 30 वर्षीय बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही साली गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों नें हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

थाना जसरथपुर के चमन नगरिया सरोंठ पछाया निवासी 30 वर्षीय अमित उर्फ पिंटू पुत्र राधा मोहन मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल कनऊ थाना नवाबगंज फर्रुखाबाद गया था जहां से अपनी साली विजेता पुत्री शिवराम के साथ अपने गांव आ रहा था। तभी जठोराभान सारोठ रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे अमित उर्फ़ पिंटू की मौके पर ही मृत्यु हो गई वही साली विजेता गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसा होते देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से साली सविता को सामुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सविता की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। थाना पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वही थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *