पटमदा। बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुटिमाकली में रविवार को हर साल की भांति इस साल भी देश बंधु क्लब कुटिमाकली के तत्वावधान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल भाजपा नेता विमल बैठा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व फुटबॉल में कीक मारकर किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए फुटबॉल बेहद फायदेमंद है। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेलकूद का भी महत्व है। उन्होंने कहा कि इस खेल से शरीर का एक्सरसाइज भी होता है वहीं बेहतर तरीके से खेलने वाले खिलाड़ियों का भविष्य निर्माण भी होता है। टूर्नामेंट में विजेता बनी स्माईल क्लब कुटिमाकली को 10 हजार रुपये और 20 किलो जिंदा पोल्ट्री। उप विजेता हलुदबनी टीम को 7 हजार रुपये और 15 किलो जिंदा पोल्ट्री। तीसरे व चौथे स्थान पर रहे लायलम एवं चांडिल टीम को 5 -5 हजार रुपये और 10 -10 किलो जिंदा पोल्ट्री देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से भोलानाथ मांडी, राजेन्द्र नाथ महतो, उमेश महतो, उपेंद्र नाथ मांडी, राजू सिंह, हरि चरण बिरुआ व आनंद सिंह का सराहनीय योगदान रहा।