अलीगंज. खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में मेजर ध्यान चंद्र के जन्मदिवस के अवसर पर अलीगंज स्टेडियम पर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हुआ. नव निर्मित स्पोर्ट में ज़िला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती पूजा भट्ट एटा द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ अलीगंज उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ईओ कृष्ण प्रताप सरल व अन्य के द्वारा टीम का परिचय किया. वही खिलाड़ियों को क्रीड़ा धिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किये.इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया.
पहला सेमी फाइनल एस. बी स्पोर्ट क्लब अलीगंज व जी डी इंटर नेशनल स्कूल अलीगंज के बीच हुआ जिसमें एस बी एस की टीम विजेता रही वही फाइनल मैच एस बी एस व अलीगंज के मध्य हुआ जिसमें एस बी एस की टीम विजेता रही. इस खेल प्रतियोगिता में कुलदीप यादव योगेंद्र सिंह पूनम मिश्र किशोर कुमार आदि का सहयोग रहा.
उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने कहा कि भारत में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। पहली बार 2012 में उत्सव के दिनों की सूची में शामिल किया गया था। इस दिन कई राज्यों में शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कई खेल प्रतियोगिताएं और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इस दिन का उपयोग विभिन्न खेल योजनाओं को शुरू करने के लिए एक मंच के रूप में भी उपयोग किया जाता है। दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश