क्षत्रिय समाज के द्वारा चिंतन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

क्षत्रिय कोई जाति नहीं परंपरा है – प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज सिंह भदौरिया

बांदा: क्षत्रिय समाज बांदा के तत्वाधान में जसपुरा में क्षत्रिय चिंतन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज सिंह भदौरिया के संग पूर्व कैबिनेट मंत्री बादशाह सिंह तथा संरक्षक मलखान सिंह दद्दा के द्वारा शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

क्षत्रिय समाज के द्वारा चिंतन समारोह में क्षत्रिय समाज पर विस्तार पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज सिंह भदौरिया ने अपने संबोधन में पदाधिकारियों को कहा कि क्षत्रिय कोई जाति नहीं परंपरा है, देश और समाज की रक्षा करने के लिए ही क्षत्रिय की उत्पति हुई है। चिंतन शिविर में कई प्रस्ताव पास किए गए।

इसमें महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करना, क्षत्रिय समाज के विकास व संगठन को मजबूत करना, क्षत्रिय समाज के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क छात्रावास की व्यवस्था, मेधावी छात्रों को पुरस्कृत और छात्रवृत्ति की व्यवस्था, बेरोजगार युवकों की सूची तैयार कर क्षत्रिय समाज के उच्च पदाधिकारी एवं कारपोरेट जगत वाले महान हस्तियों से रोजगार व नौकरी की व्यवस्था के लिए आग्रह करना, क्षत्रिय समाज के जरूरतमंद बालिकाओं की शादी के लिए कोष की व्यवस्था करना व बिना दहेज शादी के लिए युवाओं को प्रेरित करना, राष्ट्र, समाज व जाति की रक्षा सुरक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित करने की बात कही गई।

प्रदेश अध्यक्ष कुं मनोज सिंह भदौरिया ने कहा कि पहले कलम की धार तेज करें, इसके बाद तलवार की उन्होंने कहा की आज बदलते हुए समय में लड़ाई व नेतृत्व की विधि बदली है। क्षत्रिय समाज के युवा पीढ़ी से आह्वान करता हूं कि अब कलम की धार को पहले तेज करें। उसके बाद तलवार की धार को।

अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मनोज सिंह भदौरिया ने खुले मंच से आयोजन अजय सिंह परिहार एवं उनकी समस्त टीम का उत्साह वर्धन करते हुए सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू राष्ट्रीय लेखाधिकारी महेंद्र सिंह राजावत प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री धीरेंद्र सिंह भदोरिया प्रदेश संगठन मंत्री पंकज सिंह राजावत प्रदेश प्रभारी हरी राज सिंह जिला उपाध्यक्ष नवरंग सिंह सेंगर जिला उपाध्यक्ष एड पंकज सिंह राजावत सनी सेंगर हरिओम भदौरिया लाखन सिंह बलराम सिंह चंदेल अर्पित सिंह राणा रिंकू चौहान शैलेंद्र सिंह परमार यशवीर सिंह प्रियांशु ठाकुर समेत काफी संख्या में समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *