स्वः संदीप गुप्ता की तृतीत पुण्यतिथि पर मूर्ति का हुआ अनावरण… दी श्रद्धांजलि…..

गरीब असहाय को ट्राई साइकिल कंबल व वैशाखी की वितरण…. लोग हुए ख़ुश
परिजनों को दी दुआएं…..

अलीगंज!कस्वा अलीगंज में नगर
उद्योगपति संदीप गुप्ता की तृतीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के पश्चात उनकी मूर्ति का आनावरण कर गरीबों और कंबल वैशाखी व ट्राई साइकिल वितरण किया गया लोगों ने वस्तुए मिलते ही उनके परिजनों को दुआएं दी. शुक्रवार को कस्वा अलीगंज के समाजसेवी और उद्योगपति स्वर्गीय संदीप गुप्ता की तृतीय पुण्यतिथि पर एसएस रिसॉर्ट में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्वलन किया गया है

बाद में मूर्ति का अनावरण अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर,पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव,पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम के दौरान अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा स्वर्गीय संदीप गुप्ता समाजसेवी के साथ साथ लोगो के दिलों में जगह बना ली जिन्हें आज भी लोग याद करते हैं,उन्होंने परिवार के लोगों से कहा,संदीप गुप्ता के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी उनकी है।

भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने स्वर्गीय संदीप गुप्ता। के कार्यों को याद करते हुए कहा,कि वह हमारे अभिन्न मित्र के साथ एक अच्छे व्यक्ति भी थे।उनका समाज के प्रति किए गए अभूतपूर्व कार्य आज भी याद आते हैं। वही भाजपा जिला महामंत्री आशीष राजपूत ने कहा कि संदीप नगर के तो गरीबों के मसीहा थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में भी वह गरीब असहाय की मदद करते थे लोग उन्हें आज भी याद करते है. पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव ने कहा, स्व संदीप गुप्ता अलीगंज नगर में ही नहीं कई जनपदों में अपनी पहचान बना चुके थे,आज उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर भावभीनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

वीरेंद्र लोधी विधायक मारहरा कहा,संदीप गुप्ता आज हमारे बीच नहीं हैं,उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।

अलीगंज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष एवं स्व संदीप गुप्ता की पत्नी सुनीता गुप्ता ने भरे गले से कहा, मैं अपने पति के अधूरे कार्यों को पूर्ण करूंगी,जिस तरह से वह समाज की सेवा करते रहे हैं। मैं ओर मेरा पूरा परिवार समाज हित में कार्य करता रहेगा।

इस कार्यक्रम के दौरान अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता,गजेंद्र सिंह चौहान उर्फ बबलू,विनोद आर्या,महामंत्री आशीष राजपूत,भाजपा नेता गोपाल शर्मा,अलीगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ अशोक रत्न शाक्य,सुशील गुप्ता,राजेश सक्सेनॉर्फ कुक्कू,अरुण दलपति सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वही पालिकध्यक्ष प्रतिनिधि सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गरीबों के लिए 7000हजार कंबल 80ट्राई साइकिल व 50वैशाखी व इंटर कालेज के बच्चों के लिए गर्म जैकेट का वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम काफ़ी देर तक चला ।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *