अलीगंज।कस्बा अलीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 20 महिलाओं ने नसबंदी कराई।
शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वेश की देखरेख में 20 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए। इस दौरान महिलाओं को नसबंदी के बाद बरतने वाले टिप्स दिए गए। महिलाओं को नसबंदी के बाद पोषक तत्वों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया गया। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को उनके निजी आवास पर एंबुलेंस द्वारा छोड़ा गया।
महिलाओं के तीमारदारों से अपील करते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिवकुमार सिंह ने कहा कि घर और आसपास सफाई रखें। पौष्टिक पदार्थों का सेवन करें कराए। उन्होंने कहा कि जो भी सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई है अथवा दी जा रही है उस पर जरूर अमल करें परहेज बहुत आवश्यक होता है। डॉ राजेश शर्मा सर्जन ने बताया कि दो बच्चों के अंतराल पर आप नसबंदी कर सकते हैं सरकार की तरफ से प्रत्येक महिला को नसबंदी कराने पर दो हजार दिए जा रहे हैं।
अगर आप दवाई का प्रयोग करते हैं तो हानिकारक हो सकता है और आपकी जान पर बन सकती है स्वस्थ जीवन के लिए नसबंदी कराये। अगर नसबंदी फेल होती है तो 30 हजार रूपये महिला को सरकार द्वारा दिया जाता है। इस मौके पर डॉक्टर सर्वेश डॉ राजेश शर्मा सर्जन स्टाफ नर्स उमा राजपूत दिव्या रवीना सत्या सहित आशा मौजूद रही।
दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश