सीतापुर:सीतापुर में हुई मुठभेड़ में पत्रकार हत्याकांड के दो हत्यारे मारे गए. सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को STF ने मुठभेड़ में मार गिराया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि STF और पुलिस को शूटरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। टीम पिसावा इलाके में चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान दो शूटर बाइक से आए। टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन शूटरों ने फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों को गोली लग गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
BSPS उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश प्रभारी जायद वाजपई, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शीबू निगम, रामानंद मिश्रा, विनय कुमार शुक्ला, अरुण सिंह, शबी हैदर, गौहर अनवर, सहित उत्तर प्रदेश BSPS इकाई के समस्त पत्रकारों ने सीतापुर प्रशासन को बधाई दी है।