संतकबीरनगर।गेहूं की फसल उगते ही छुट्टा मवेशी किसानों की ओर से बोई गई गेहूं की फसल को खाकर,पैरों से कुचलकर नष्ट कर रहे हैं। धर्मसिंहवा क्षेत्र के मेहदूपार ,अतरीनानकार सहित कई गांवों में छुट्टा जानवरों की बाढ़ सी आ गई है, जिनको देखकर किसान परेशान हैं। उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है कि कैसे मेहनत से बोई गई फसल को छुट्टा जानवरों से बचाएं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि छुट्टा पशु उनकी सरसों, गेहूं, सब्जी की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की भारी तादाद है, जो दिनरात उनके खेतों में घुस रहे हैं और कड़े पहरे के बावजूद भी खेती बर्बाद कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि महंगे खाद, बीज से उन्होंने हजारों रुपये खर्च कर खेतों में रबी फसलों की बुआई की है। ठंड में सिंचाई कर किसान अपनी आजीविका के लिए खेती के कार्य में जुटे हैं। लेकिन क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं का झुंड उनकी खेती बर्बाद कर रहा है। जिससे किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है और आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।