कैंप के दौरान बिजली करेंट लगने से छात्रा हुई घायल शिवाय हॉस्पिटल के डॉ0 एस0 के0 यादव ने बचाई जान

*

माण्डा, कोरांव 13वां क्षेत्रीय युवक समारोह एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता बाबू फतेहबहादुर सिंह इंटर कॉलेज हाटा माण्डा कोरांव प्रयागराज में दिनांक 22 सितंबर 2023 से शिविर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माण्डा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह रहें, कार्यक्रम दो दिन का रहा ।
दिनाँक 23 सितम्बर 2023 के समापन समारोह के पूर्व ही एक छात्रा को बिजली का करेंट लगने से छात्रा घायल हो गई ,शिविर के ही प्रांगण में प्राथमिक चिकित्सा समिति की जिम्मेदारी शिवाय हॉस्पिटल के डॉ0 एस0 के0 यादव ,डॉ0 डी0 के0 यादव व हॉस्पिटल के कर्मचारियों को सौंपी गई थी, जैसे ही सूचना मिली तुरंत डॉक्टर एस0 के 0 यादव व उनकी पूरी टीम उपचार करना शुरू कर दिए, लेकिन शिविर में छात्रा की हालत सही न होने की वजह से उसे तुरंत अपने शिवाय हॉस्पिटल में भर्ती किए और घण्टो कड़ी मेहनत के बाद छात्रा को जब होस आया तब सब चैन की सांस लिए ,इस सराहनी कार्य को देखते हुए शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह ने काफी प्रसंसा किए, और स्वयं छात्रा की जब तक तबियत सही नही हुई तब तक शिवाय हॉस्पिटल में मौजूद रहें । साथ मे अखिलेश सिंह ,सुजीत केसवानी,हरि शंकर सिंह ,मुलायम यादव ,आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहें ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *