हाईस्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की उपचार के दौरान मौत

अलीगंज। थाना नयागांव के अलियापुर निवासी महेश चन्द्र पुत्र जयपाल सिंह नें थाना अलीगंज मे तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा 16 वर्षीय पुत्र प्रशांत हाईस्कूल की परीक्षा देकर अलीगंज से मोटर साइकिल से गांव की तरफ सराय रोड से आ रहा था।

मोटर साइकिल को मेरे गांव का प्रेम सिंह पुत्र कलक्टर सिंह चला रहा था जब ये लोग जुनैदपुर ओमपाल के स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर सड़क के किनारे खडे अमन पुत्र धर्मेन्द्र व गोविन्द पुत्र रोशनलाल निवासी अलियापुर को देखकर ये लोग वहां रूक गये। प्रेम सिंह नें मोटर साइकल को सड़क के किनारे खडा करके मूत्र करने चला गया।


म्रतक की फाइल फोटो

तीनों बच्चे मोटर साइकिल के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे थे तभी नयागांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार नें सडक किनारे खडे प्रशांत व अमन तथा गोविन्द में टक्कर मार दी जिससे तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा मोटर साइकल भी क्षतग्रस्त हो गई मुझे सूचना मिली तो मैं मौके पर पहुंच गया तथा पुलिस भी मौके पर आ गयी।

टक्कर मारने वाली कार अर्जुन पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी हिन्द पुरम कालौनी मैनपुरी चला रहा था। पुलिस मौके से दोनों क्षतिग्रस्त गडियों को थाना लेकर चली गयी। मैं तीनों बच्चों को लेकर सीएचसी अलीगंज आया गम्भीर हालत होने के कारण सीएचसी से तीनो बच्चों को रैफर कर दिया गया जिनको लेकर मै सिटी असपताल फर्रूखाबाद पहुचा। जहां पर इलाज के दौरान मेरे पुत्र प्रशांत की मृत्यु हो गयी।

दिलीप सिंह मंडल ब्यूरो एटा उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *