झारखंड, जमशेदपुर। आंध्र मध्य विद्यालय एवं क्रिश्चियन क्लब मध्य विद्यालय, गोलमुरी में विद्यार्थियों और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की जानकारी देने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास के दौरान छात्रों और शिक्षकों को आपात स्थिति में आग से सुरक्षित निकलने, प्राथमिक सुरक्षा उपाय अपनाने और अग्निशमन यंत्रों के सही प्रयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।

मॉक ड्रिल का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाना और बच्चों में आपदा के प्रति व्यवहारिक समझ विकसित करना था। इस मौके पर छात्रों ने; न केवल पूरी प्रक्रिया को गंभीरता से समझा, बल्कि सक्रिय भागीदारी भी दिखाई। मौके पर अग्निशमन विभाग के प्रशिक्षकों द्वारा आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले “ड्रॉप, रोल एंड कवर”, सुरक्षित निकासी मार्ग, और अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का प्रदर्शन भी किया गया।

विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस पहल की सराहना की गई और भविष्य में इस तरह के आयोजन में भी परस्पर सहयोग का संकल्प लिया गया।